भोजशाला में एएसआई का सर्वे जारी
टेंट लगाकर हटाई जा रही मिट्टी
धार: भोजशाला में एएसआई टीम ने 42वें दिन सर्वे किया हैं. हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा के मुताबिक टीम ने आज कम समय के लिए ही काम किया. भोजशाला के पश्चिम की ओर मिट्टी हटाने का काम तेजी से चला है. दक्षिण की ओर जो खुदाई चली थी वहां पत्थरों की दीवार सपोर्ट के लिए बनाई गई है.
उन्होंने बताया कि बाहर सीपीआर की टीम ने जो पॉइंट नोट किए थे वहां टेंट लगाकर मिट्टी हटाई जा रही है. पिछले दिनों तीन से चार सिक्के प्राप्त हुए थे आज उनके सफाई भी हुई. पता किया जा रहा है कि सिक्के किस
काल के हैं. हिंदू पक्षकार ने बताया कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि ये सिक्के परमार कालीन हैं. सिक्कों की सफाई और क्लीनिंग चल रही है. आज राजस्व की टीम ने परिसर का सीमांकन किया है, बाहर भी जो गड्ढे थे उन्हें भी नापा गया है. आज विभाग के 17 अधिकारी, कर्मचारी, 20 मजदूरों व पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे हो रहा है. पिछले दो दिनों से अधिकारियों की संख्या कम होने से सर्वे की गति धीमी थी, पर आज 5 सदस्य फिर बढ़ चुके हैं.
टाइटल डिसाइड हो
कोर्ट में सुनवाई होना है. इसके पहले कोर्ट की ओर से एएसआई, हिंदू पक्ष सहित अन्य को नोटिस जारी किया था. अब सभी लोग अपना जवाब सब्मिट करेंगे. हमने हाई कोर्ट में मांग रखी थी कि सर्वे की जरूरत नहीं हैं, अगर जरूरत है तो किस गाइड लाइन के तहत काम हो रहा है. वह आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया स्पष्ट करें. हिंदू पक्ष ने जो मांग की है कि यहां पर टाइटल डिसाइड हो. हिंदू पक्ष सिविल सूट ना करते हुए पिटीशन दायर की है. पिटीशन का अपना क्या हवाला है पिटीशन में क्या-क्या चीज लगाई इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तलब किया है