जबलपुर: शहर की सड़कों पर बिना नंबर के फर्राटा भाग रहे वाहन चालकों पर पुलिस ने दूसरे दिन भी शिकंजा कसते हुए 309 वाहनों पर कार्यवाही की है। गढ़ा डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि दूसरे दिन भी यातायात विभाग द्वारा बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई, जिसमें तीनों यातायात थानों में मिलाकर कुल 309 वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 54 हजार 500 रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बिना नम्बर वाले वाहन चालकों के खिलाफ रविवार से विशेष अभियान चलाया गया। दरअसल अपराधियों द्वारा बिना नम्बर के वाहन का उपयोग कर वारदात की जाती है इसके साथ ही कई लोग रि वाहनों में जानबूझ कर, शौकिया तौर पर नम्बर नहीं डलवाते है जिको देखते थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को बिना नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने आदेश दिया गया था।