गांजे की तस्करी करते 7 महिलाएं गिरफ्तार

जबलपुर: रेल सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 महिलाओं को गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा है। इन महिलाओं के पास से 48 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा भी बरामद किया गया है। घटना के सेंबंध में आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे दुर्ग से भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के पिपरिया स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को आरपीएफ ने घेर लिया उनके साथ भोपाल से आयी एनसीबी की टीम भी थी।

ट्रेन की जांच करने पर 7 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में मिली, उन्हें पकड़कर उनके पास रखी सामग्री की जांच की गई तो लगभग 97 किलो गांजा बोरियो में रखा मिला। जिसकी कीमत लगभग 48 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।

Next Post

दुष्कर्म के मामले में एक साल से फरार भगोड़ा अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार

Wed Oct 15 , 2025
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (उत्तरी क्षेत्र-द्वितीय) ने एक बड़ी कार्रवाई में पॉक्सो अधिनियम और दुष्कर्म के एक मामले में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे एक भगोड़ा अपराधी (पीओ) निवास सिंह (24) को गिरफ्तार किया है। उपायुक्त पंकज कुमार ने बुधवार को बताया […]

You May Like