जबलपुर: रेल सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 महिलाओं को गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा है। इन महिलाओं के पास से 48 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा भी बरामद किया गया है। घटना के सेंबंध में आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे दुर्ग से भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के पिपरिया स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को आरपीएफ ने घेर लिया उनके साथ भोपाल से आयी एनसीबी की टीम भी थी।
ट्रेन की जांच करने पर 7 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में मिली, उन्हें पकड़कर उनके पास रखी सामग्री की जांच की गई तो लगभग 97 किलो गांजा बोरियो में रखा मिला। जिसकी कीमत लगभग 48 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।
