सेवा और विकास का नया दौर: सीएम डॉ यादव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज एक कार्यक्रम में राज्य भर से चयनित नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी व्यवस्था प्रदेश के बाल विकास और पोषण कार्यक्रमों की रीढ़ है, और नई नियुक्तियाँ इस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएंगी।
डॉ. यादव ने नियुक्ति प्राप्त सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार बीमारियों से बचाव, कुपोषण उन्मूलन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा प्रारंभिक बाल शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकर्ता और सहायिकाएँ अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पण, संवेदनशीलता और दक्षता के साथ करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा कार्यकर्ताओं के कौशल विकास के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बच्चों और माताओं को बेहतर सेवाएँ प्राप्त होंगी।

Next Post

एकाधिकार नीति का नतीज़ा है देश मे हवाई सेवा का संकट : राहुल

Fri Dec 5 , 2025
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों से उड़ानों के रद्द होने तथा देरी के कारण हवाई यात्रियों की परेशानी और इंडिगो एयरलाइंस की विफलता को सरकार की एकाधिकार नीति का परिणाम बताया है। उन्होंने […]

You May Like