भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज एक कार्यक्रम में राज्य भर से चयनित नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी व्यवस्था प्रदेश के बाल विकास और पोषण कार्यक्रमों की रीढ़ है, और नई नियुक्तियाँ इस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएंगी।
डॉ. यादव ने नियुक्ति प्राप्त सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार बीमारियों से बचाव, कुपोषण उन्मूलन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा प्रारंभिक बाल शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकर्ता और सहायिकाएँ अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पण, संवेदनशीलता और दक्षता के साथ करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा कार्यकर्ताओं के कौशल विकास के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बच्चों और माताओं को बेहतर सेवाएँ प्राप्त होंगी।
