
दमोह. जिले के थाना जबेरा में पदस्थ रहे कार्यवाहक एएसआई मणि भाई के निधन की खबर सामने आने पर पुलिस विभाग में शोक हो गया. बता दे की जिले की जबेरा थाने में एएसआई पद पर पदस्थ थे, जो विगत महीनों से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे, उनका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान अचानक उनके निधन की खबर लगने पर एसपी श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर, आरआई हेमंत बरहैया, थाना प्रभारी जबेरा विकास सिंह चौहान सहित सभी दुख प्रकट कर रहे हैं.
