ग्वालियर/ जिले में शासकीय दफ्तरों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली लागू करने के सिलसिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस पोर्टल से काम करने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत फाइलों का संचालन ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम द्वारा कलेक्ट्रेट के दक्ष केन्द्र में ई-ऑफिस पोर्टल के क्रियान्वयन की बारीकियां सिखाईं। साथ ही ई-ऑफिस पोर्टल का उपयोग कर शासन की पेपरलेस अवधारणा का पालन करने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी।