जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों को सिखाईं ई-ऑफिस की बारीकियां

ग्वालियर/ जिले में शासकीय दफ्तरों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली लागू करने के सिलसिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस पोर्टल से काम करने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत फाइलों का संचालन ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।

जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम द्वारा कलेक्ट्रेट के दक्ष केन्द्र में ई-ऑफिस पोर्टल के क्रियान्वयन की बारीकियां सिखाईं। साथ ही ई-ऑफिस पोर्टल का उपयोग कर शासन की पेपरलेस अवधारणा का पालन करने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी।

Next Post

निगमायुक्त संघ प्रिय ने किया रमौआ डेम का निरीक्षण

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने रमौआ डेम एवं मुरार नदी के सौंदर्यीकरण हेतु रमौआ डेम के नीचे चल रहे कार्य का अवलोकन किया तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ […]

You May Like