उप मुख्यमंत्री ने भटलो ग्राम में मगरदहा घाट का किया निरीक्षण

घाट का सौन्दर्यीकरण कराने के दिये निर्देश

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 जनवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने भ्रमण के दौरान भटलो ग्राम में मगरदहा घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने घाट को साफ-सुथरा कराकर इसके सौन्दर्यीकरण किये जाने के निर्देश दिये.

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नेशनल रूरल इम्पायमेंट गारंटी एक्ट के तहत विधायकनिधि, डीएमएफ तथा मनरेगा के सहयोग से वर्ष 2022 में घाट का निर्माण किया गया था. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जल संरचनाओं को संरक्षित व संबंधित किये जाने की जरूरत है. इस घाट में पर्याप्त जल की उपलब्धता रहती है इसे साफ सुथरा कर इसके सौन्दर्यीकरण किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामवासी भी परिसम्पत्तियों को अपना माने तथा शासन प्रशासन के साथ सहयोग की भावना रखकर ग्रामीण विकास के कार्यों में अपनी भागीदारी निभायें और अपने जिले व प्रदेश को उन्नति के शिखर तक ले जाने में सहयोगी बनें.

भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए: उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बेलवा बडग़ैयन ग्राम में नवनिर्मित बूढ़ी माता मंदिर परिसर में देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए. श्री शुक्ल ने धार्मिक अनुष्ठान में हवन पूजन किया तथा भगवान के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने भण्डारे में प्रसाद भी ग्रहण किया. श्री शुक्ल ने भव्य मंदिर निर्माण के लिये फणीन्द्र शुक्ल व उनके परिजनों को साधुवाद देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की.

Next Post

जनसुनवाई का हुआ आयोजन

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 28 जनवरी, कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय एवं श्रेयस गोखले ने लोगों की समस्यायें सुनीं. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त 87 आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों […]

You May Like

मनोरंजन