महू : राहुल गांधी ने सोमवार को महू में आयोजित कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली को संबोधित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इसमें शामिल हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और गरीब जनरल कास्ट के लोगों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है।
आईआईएम, आईआईटी के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। आपको कहां मिलेगा, कांग्रेस की यह रैली संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में की थी , राहुल गांधी 2 साल बाद फिर से महू पहुंचे, जहां उन्होंने मंच पर पहुंचते ही कहा कि कैसे आप लोग, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर बुलाया और बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था, क्योंकि वह 400 सीटें लाकर संविधान बदलना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने उन्हें रोका. अगर इस देश में संविधान बदल गया तो देश के गरीबों का सबसे ज्यादा नुकसान होगा . राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश में गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा