भोपाल:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध है।डॉ यादव ने अपने संदेश में कहा है, “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पर्यटन अध्यात्म, संस्कृति एवं परंपराओं से आत्मसात होने का प्रभावी माध्यम है। पर्यटन के विविध आयामों के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश सहित हमारे देश का कोना-कोना समृद्ध है। आइए, हम धरोहर, संस्कृति और परंपराओं से विश्व को परिचित कराने के प्रयासों में योगदान दें।