बल्लेबाजी में शिवम दुबे, सूर्यकुमार विफल, मुम्बई को मिला आकाश का सहारा

नागपुर 18 फरवरी (वार्ता) रणजी ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी में विफल रहे और मुम्बई की लड़खड़ाती पारी को आकाश आनंद का सहारा मिला।

बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने आयुष म्हात्रे (नौ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद सिद्धेश लाड ने आकाश आनंद के साथ पारी को संभाला। यश ठाकुर ने सिद्धेश लाड (35) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान अजिंक्य रहाणे (18), शिवम दुबे (शून्य), सूर्यकुमार यादव (शून्य) और शम्स मुलानी (चार) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। दिन का आखिरी विकेट शार्दुल ठाकुर (37) के रूप में गिरा। मुम्बई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट गवां कर 188 रन बना लिये है और वह अभी विदर्भ के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 195 रन पीछे है। स्टंप के समय आकाश आनंद (नाबाद 67) और तनुष कोटियान (नाबाद पांच) क्रीज पर मौजूद रहे।

इससे पहले विदर्भ ने कल के पांच विकेट पर 308 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज शार्दुल ठाकुर ने यश राठौड़ (54) को आउटकर मुम्बई को छठी सफलता दिलाई। रॉयस्टन डायस ने अक्षय वड़कर (34) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मुम्बई शिवम दुबे के गेंदबाजी आक्रमण के आगे विदर्भ का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। मुम्बई की गेंदबाजी का आलम यह था कि विदर्भन ने कल के स्कोर में 75 रन जोड़कर अपने पांच विकेट गवां दिय। हर्ष दुबे (18),नचिकेत भूटे (11) और यश ठाकुर (तीन) रन को आउटकर शिवम दुबे ने विदर्भ की पहली पारी को 107.5 ओवर में 383 के स्कोर पर समेट दिया।

मुम्बई के लिए शिवम दुबे ने पांच विकेट लिये। रॉयस्टन डायस और शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

लखनऊ छावनी में शुरु हुआ डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट

Tue Feb 18 , 2025
लखनऊ, 18 फरवरी (वार्ता) लखनऊ में 11वें अखिल भारतीय रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) बैडमिंटन टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत मंगलवार को हो गयी। सूर्या खेल परिसर (एसकेपी) में टूर्नामेंट का उद्घाटन रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) देविका रघुवंशी ने किया। इस मौके पर मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल […]

You May Like