इन्दौर, 14 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने श्री गोपाल मंदिर इंदौर के प्रबंधक के.एल कौशल की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। जबकि माफी ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को भी प्रभारी पद से हटा दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभागायुक्त श्री सिंह ने माफी अधिकारी आयुक्त कार्यालय इंदौर का प्रभार श्री राठौर के स्थान पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री कल्याणी पांडे को अतिरिक्त रूप से सौंपा है। श्री सिंह ने इंदौर कलेक्टर से श्री गोपाल मंदिर में विवाह समारोह आयोजित किये जाने के संबंध में जाँच के लिए भी कहा है। शासकीय परिसरों में बिना शासन अनुमति के किसी भी तरह की गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित हैं। गोपाल मंदिर व्यवस्था संबंध संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश बनाए जाने के लिए जिला स्तर से उच्च स्तरीय समिति गठन करने के निर्देश भी कलेक्टर को संभागायुक्त द्वारा दिए गए हैं। यह समिति मंदिर संचालन संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश तैयार करेगी।

