लव जिहाद के मामले लापरवाही बरतना पड़ा मंहगा, थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी निलंबित

कार्यवाही को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे स्थानीय विधायक

नवभारत न्यूज

रीवा, 18 जनवरी, मऊगंज जिले के लौर थाना अन्तर्गत सीतापुर में नाबालिग किशोरी के कथित ‘लव जिहाद’ के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई. पीडि़त परिवार ने 7 बार शिकायत की, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही की. इस मामले में जब स्थानीय विधायक की एंट्री हुई और कार्यवाही पर अड़ गए तो आनन-फानन एसपी ने थाना प्रभारी के साथ बीट प्रभारी को निलंबित कर दिया.

विधायक प्रदीप पटेल को जब पूरे मामले की जानकारी दी गई तो वह सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए, फिर क्या था 3 घंटे बैठे रहे और देर रात एसपी को निलंबन की कार्यवाही करनी पड़ी.

यह मामला 2 जनवरी को शुरू हुआ, जब आरोपी ने नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की. परिवार ने तुरंत लौर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, शिकायतों के बावजूद पुलिस ने टालमटोल किया. कई बार थाने के चक्कर काटने के बावजूद थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने कोई कार्यवाही नही की और न ही बीट प्रभारी एएसआई फत्तेलाल प्रजापति ने शिकायत पर किसी तरह की कार्यवाही की. मामला तूल पकड़ा और अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी पीडि़त परिवार को लेकर एसपी कार्यालय मऊगंज पहुंचे. रात को पूरे मामले की जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल को दी गई और विधायक भी एसपी कार्यालय पहुंचे. बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग कर धरने में बैठ गए. तीन घंटे धरने में बैठने के बाद देर रात एसपी रसना ठाकुर ने थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर एवं बीट प्रभारी एएसआई फत्तेलाल प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Next Post

ओलेक्ट्रा ने प्रदर्शित की ब्लेड बैटरी बस

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 जनवरी (वार्ता) इलेक्ट्रिक बस निर्माताओं में से एक और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने अपने नविनतम उत्पादों को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया। ओलेक्ट्रा ने अपने नवीनतम […]

You May Like