इंदौर: विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. चार लोग उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर वहीं पर छोड़ कर भाग गए. जिससे उसका सही इलाज नहीं हो पाया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की.अरविंदो अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुलकर्णी का भट्टा स्थित टेलीफोन स्कूल के पास रहने वाले 32 वर्षीय ओम प्रकाश गोमे को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर चार लोग पहुंचे थे. मगर वह यहां पर कागजी खाना पूर्ती करवाए बगैर ही उसे छोड़ कर भाग गए. जिसके चलते डाक्टर उसका सही इलाज नहीं करवा पाए.
बताया गया कि रवि रोज की तरह सुबह काम पर गया था, शाम को जब वह विजय नगर क्षेत्र से पैदल घर लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि रवि तीन भाइयों में सबसे छोटा था, परिजनों ने हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को पकड़ने और न्याय की मांग की है. मामले में पुलिस ने मर्ग प्रकरम दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. अज्ञात वाहन और उसे अस्पताल लाने वाले युवकों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.