विधि विभाग की मान्यता को लेकर छात्रो ने किया विरोध प्रदर्शन

नवभारत न्यूज

रीवा, 13 जनवरी, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में संचालित विधि विभाग की मान्यता को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल मान्यता बहाल न होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में है. कुलपति ने 15 दिवस का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा 2007 से 2016 की राशि देरी से जमा करने के कारण विलंब शुल्क एवं गारंटी शुल्क के रूप में 31 लाख 10000 रुपए भारतीय विधि परिषद द्वारा विश्वविद्यालय पर आधारित किया गया है जो कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक जमा नहीं किया गया. जिसकी वजह से बीए एलएलबी की नवीनीकरण मान्यता फीस नहीं जमा मानी जा रही है साथी जो छात्र विश्वविद्यालय से 4 साल पहले भी एलएलबी का कोर्स करके निकल चुके हैं उन्हे ला की मान्यता नही है. आज बी एलएलबी के छात्र-छात्राओं के साथ एनएसयूआई के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन हुआ जो कि सुबह से शाम तक चला. छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा संगठन मंत्री शशिमूल तिवारी शिवम मिश्रा इकाई अध्यक्ष देवेश शुक्ला आदि मौजूद रहे.

Next Post

हाथी दरवाजे पर पल-पल लग रहा जाम

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुसनेर, 13 जनवरी. नगर के सबसे व्यस्ततम हाथी दरवाजा पर ट्रेफिक जाम की स्थिति बार-बार बन रही है. मकर संक्रांति की खरीदारी करने के लिए एक दिन पूर्व सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल के लोग […]

You May Like

मनोरंजन