जबलपुर: एनएसयूआई पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सिविल लाइन पुलिस ने जप्त ठेलों को छोड़ दिया। इस संबंध में एनएसयूआई के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रभारी अचलनाथ ने नवभारत को बताया कि इंदिरा मार्केट पर ठेला लगाकर व्यापार कर अपने परिवार की रोजी-रोटी चलने वाले कुछ व्यापारियों के 7 दिन पहले यातायात पुलिस द्वारा ठेले को जप्त कर लिया गया था.
जिसके बाद सब्जी का ठेला लगाने वालों के सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया था। इसकी जानकारी लगने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे और टीआई व संबंधित अधिकारियों को ठेला व्यापारियों के परिवार के पालन पोषण में आ रही परेशानियों से अवगत कराया गया। इसके बाद ठेलों को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।
