राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल और फिटनेस के तीन दिवसीय जन आंदोलन के रूप में मनाया जायेगा: मांडविया

नयी दिल्ली 25 अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 को देश भर में खेल और फिटनेस के तीन दिवसीय जन आंदोलन के रूप में मनाया जायेगा।

डॉ. मांडविया ने पिछले सप्ताह इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 को एक सच्चे जन आंदोलन में बदलने के आह्वान पर अमल करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, चंडीगढ़ और दिल्ली ने अपने संबंधित विभागों को तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए।

राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे पहली बार 1995 में मनाया गया और 2012 से राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला यह दिवस 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत का भी गवाह बना, जो तब से पूरे देश में एक व्यापक फिटनेस क्रांति बन गया है।

राष्ट्रीय खेल दिवस (एनएसडी) 2025 समारोह का नेतृत्व फिट इंडिया मिशन द्वारा किया जाएगा और 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय, राष्ट्रव्यापी खेल और फिटनेस आंदोलन के रूप में ‘एक घंटा, खेल के मैदान में’ प्रेरक थीम के तहत आयोजित किया जाएगा। यह आंदोलन जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिदिन कम से कम 60 मिनट शारीरिक गतिविधि के लिए समर्पित करने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास करता है।

इस वर्ष, एनएसडी 2025 को सच्चे अर्थों में एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 35 करोड़ से अधिक छात्रों, युवा मंडलों, माई भारत और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, निवासी कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए), पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), कॉर्पोरेट्स, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई), राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ), भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) और लाखों सामुदायिक समूहों को एक साथ लाकर इसे खेल और फिटनेस का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव बनाने के लिए तैयार हैं।

इस समारोह में प्रतिष्ठित एथलीट और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे और देश के सभी कोनों में खेल गतिविधियों में शामिल होंगे। प्रणव सूरमा (पेरिस पैरालंपिक रजत पदक विजेता), सुमित अंतिल (दोहरे पैरालंपिक पदक विजेता), श्रेयसी सिंह (राष्ट्रमंडल पदक विजेता निशानेबाज़), भवानी देवी (ओलंपियन तलवारबाज़) और विष्णु सरवनन (ओलंपियन और एशियाई खेलों के पदक विजेता नाविक) उन कई प्रमुख एथलीटों में शामिल हैं जो अपने गृहनगर या प्रशिक्षण केंद्रों से 29 अगस्त के राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

समारोह के पहले दिन 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि और फिट इंडिया शपथ, उसके बाद एक घंटे तक खेलकूद कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन 30 अगस्त को पूरे देश में खेल-कूद पर बहस, फिटनेस पर चर्चा और स्वदेशी तथा अन्य खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बोरी दौड़, रस्साकशी आदि में प्रतियोगिताए आयोजित होगी। तीसरे दिन 31 अगस्त को समारोह का समापन फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के साथ होगा।

 

 

 

Next Post

आयुष्मान भारत योजना में नई पहल, ‘आयुष्मान सखी’ चैटबॉट से अब घर बैठे मिलेगी सुविधा

Mon Aug 25 , 2025
मंदसौर। आम नागरिकों और आयुष्मान मित्रों को योजनाओं की जानकारी सरल और सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के लिए “आयुष्मान सखी व्हाट्सएप चैटबॉट” की शुरुआत की गई है। जबलपुर से हुए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मंदसौर जिला पंचायत सभागार में भी देखा गया।   इस दौरान अतिथियों ने हितग्राहियों […]

You May Like