
सागर। भोपाल स्थित निवास पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने खंडेलवाल को शाल, श्रीफल एवं भगवान श्री गणेश की मूर्ति भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच संगठन को और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। पार्टी को नई ऊर्जा देने हेतु कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा की गई। मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण रही और पार्टी हित में सकारात्मक संवाद का आदान-प्रदान हुआ।
