मुंबई, 08 दिसंबर, 2025: बॉलीवुड की सदाबहार हीरोइन शर्मिला टैगोर आज अपना 81वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में जन्मी शर्मिला टैगोर अपनी खूबसूरती, अदाकारी और रॉयल पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने शशि कपूर, राजेश खन्ना, देवानंद और धर्मेंद्र जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम किया और बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई।
शर्मिला टैगोर ने शशि कपूर के साथ 9 फिल्मों में काम किया था और खुद स्वीकार किया था कि उन्हें शशि पर क्रश था। इसके साथ ही, राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी उस दौर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट मानी जाती थी। ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’ और ‘सफर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया, जिसके बाद वह इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं।
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच उनका दिल क्रिकेटर और पटौदी खानदान के नवाब मंसूर अली खान पटौदी पर आया। शादी के लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन कर आयशा बेगम नाम अपनाया। आज शर्मिला टैगोर सिर्फ अपने फिल्मी सफर के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी भव्य लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे करीब ₹2700 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

