नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: कर्नाटक के हावेरी जिले के हंगल तालुक स्थित सीजे बेल्लड़ सरकार फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में हाल ही में एक विवादास्पद घटना सामने आई। कॉलेज ड्रेस की जगह कुछ छात्राओं के नियमित रूप से बुर्का पहनकर आने की आदत से नाराज होकर, बीकॉम और बीए के कुछ छात्र विरोध स्वरूप भगवा गमछा पहनकर कॉलेज पहुंचे, जिससे परिसर में बवाल मच गया।
कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों को सख्त निर्देश जारी करने का निर्णय लिया। जानकारी के मुताबिक, करीब एक महीने पहले भी छात्राओं को बुर्का पहनकर कक्षाओं में आते देखा गया था, जिसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी। विवाद बढ़ने पर कॉलेज प्रबंधन ने बैठक आयोजित की और यह तय किया गया कि कक्षाओं में उपस्थिति के लिए सभी छात्रों को केवल आधिकारिक कॉलेज यूनिफॉर्म पहनना होगा।
कॉलेज प्रशासन ने इस सख्त दिशा-निर्देश को सभी छात्रों पर लागू कर दिया है। प्रशासन ने यह भरोसा दिया है कि वह भविष्य में इस तरह के विवादों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगा। इस घटना ने एक बार फिर शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड से जुड़े विवादों को उजागर किया है।

