नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.5% से घटकर 5.25% हो गया है। लगातार महंगाई कम होने और आर्थिक गतिविधियों में सुधार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
रेपो रेट घटने से बैंकों की ब्याज दरों पर भी असर पड़ेगा। इससे होम लोन, ऑटो लोन और बिज़नेस लोन की EMI कम होने की संभावना है। रियल एस्टेट सेक्टर ने इसे एक बड़ा सकारात्मक कदम बताया है, जिससे घरों की खरीद में तेजी आने की उम्मीद है। गवर्नर ने बताया कि इस साल अब तक रेपो रेट में कुल 1% की कटौती की जा चुकी है।
RBI ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में महंगाई दर घटकर 2.6% रहने की उम्मीद जताई है। वहीं, देश की GDP ग्रोथ दर FY26 की दूसरी तिमाही में 8.2% दर्ज की गई, जो डेढ़ साल में सबसे तेज रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कटौती से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और उपभोक्ताओं पर बोझ कम होगा।

