
इंदौर. नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली का जखीरा पकड़ा। मौके पर ही ट्रांसपोर्ट और परिवहन वहां से 1.35 लाख रुपए वसूलने की कारवाई की.
नगद निगम ने शहर को स्वच्छ, हरित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु अमानक एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग, संग्रहण एवं विक्रय रोक लगा रखी है. इसके बावजूद अमानक और प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों का कारोबार चल रहा है. नगर निगम भी लगातार ऐसे व्यापारियों और परिवहन करने वाले लोगों पर कारवाई कर रहा है. इसी क्रम में आज निगम के ज़ोन क्रमांक 12 की न्यू लोहा मंडी क्षेत्र में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया. निरीक्षण के दौरान कृष्णा रोड लाइंस न्यू लोहा मंडी के यहां से अमानक प्लास्टिक थैली के 11 कट्टे जब्त किए गए. उक्त प्रकरण में तत्काल 35,000/- रुपए का स्पॉट फाइन किया. इसी तरह अजीत पाहुजा, न्यू लोहा मंडी के स्वमालिक वाहन से लगभग 1 टन अमानक स्तर के प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए। निगम अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन पर 1,00,000/- रुपए का स्पॉट फाइन किया.
