पारिवारिक विवाद में खूनी मोड़, बहू ने फर्शी से हमला कर सास की जान ली 

इंदौर. शहर में एक बार फिर घरेलू कलह ने खौफनाक रूप ले लिया. विजयनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में रविवार को एक महिला की उसी की बहू ने निर्ममता से हत्या कर दी. आरोपित बहू ने टाइल्स से ताबड़तोड़ वार कर सास को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में ले लिया है.

मृतका की पहचान 45 वर्षीय गोमती चौधरी के रूप में हुई है. घटना के वक्त घर में सिर्फ सास-बहू ही मौजूद थीं. गोमती का पति, बेटा और बेटी घर से बाहर गए हुए थे. हमले के बाद घायल गोमती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घरेलू विवाद की वजह से पहले भी दोनों में विवाद होते रहे हैं. परिजनों ने बताया कि गोमती ने करीब आठ दिन पहले पुलिस से शिकायत की थी, और रविवार सुबह भी वह थाने पहुंची थी. इसके कुछ ही घंटे बाद यह खौफनाक वारदात हो गई. फिलहाल पुलिस ने बहू नेहा चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Next Post

दादी को इंजेक्शन लगते देख डर गई मासूम,अस्पताल से निकलकर पहुंच गई खजराना

Mon Jun 23 , 2025
इंदौर.दादी को इंजेक्शन लगते देख डर से कांपती एक तीन साल की मासूम अस्पताल से बाहर निकली और रास्ता भटकते हुए खजराना इलाके तक पहुंच गई. बच्ची के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने अस्पताल परिसर से लेकर आसपास तक दिनभर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं […]

You May Like