
ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से कई विसंगतियां हो रही है ।
विधायक सिकरवार आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि जब मैनें निर्वाचन मतदाता केंद्र में पता किया तो मुझे पता चला कि मेरा नाम 15 ग्वालियर विधानसभा में दिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वार्ड 57 के कुछ लोगों का नाम कहीं और क्षेत्र में है और दिखाया कहीं और जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता का क्या होगा उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य होने से लाखों लोग मतदाता सूची में आने से वंचित हो जाएंगे। मेरी मांग है कि लापरवाह बीएलओ के खिलाफ करते हुए मेरी मैपिंग मेरे मतदान केंद्र के अनुसार करवाई जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी विधानसभा में से हजारों लोगों के नाम जानबूझकर काटे जा रहे हैं क्योंकि मैं जागरूक हूं। मुझे समय पर पता पड गया इसलिये पत्रकारों के संज्ञान में लाया हूं। इसलिए पत्रकारों के संज्ञान में लाया हू।
उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी एसआईआर अभियान के तहत अपने नाम वोटर लिस्ट में चैक करने का आव्हान किया ताकि जो गडबडियां चल रही है वह संज्ञान में लाई जा सकें। सिकरवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से पूछा कि यह कैसे सुनिश्चित होगा कि फार्मो का ईमानदारी से डिजिटिलाईजेशन हो रहा हे क्योंकि बीएलओ मतदाताओ के सामने डिजिटिलाईजेशन नहीं कर रहे है।
विधायक डा सतीश सिकरवार ने कहा कि इस तरह का कार्य होने से लाखों लोग मतदाता सूची में आने से वंचित हो जायेंगे। डा सतीश सिकरवार ने मांग की है कि लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुये मेरी मैपिंग मेरे मतदान केन्द्र के अनुसार करवाई जाये। पत्रकार वार्ता में मेयर इन काउंसिल सदस्य वरिष्ठ पार्षद अवधेश कौरव आदि मौजूद रहे।
