
इंदौर.दादी को इंजेक्शन लगते देख डर से कांपती एक तीन साल की मासूम अस्पताल से बाहर निकली और रास्ता भटकते हुए खजराना इलाके तक पहुंच गई. बच्ची के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने अस्पताल परिसर से लेकर आसपास तक दिनभर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. देर रात एक महिला को बच्ची सड़क पर अकेली मिली, जिसे वह खजराना थाने लेकर पहुंची. पुलिस ने तत्काल बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उन्हें राहत दी.
यह मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. तुलसी नगर निवासी रामजी राठौर की तीन वर्षीय बेटी अपनी दादी के साथ गुलाबबाग स्थित श्री सांई अस्पताल में थी. रामजी की मां सुनीता देवी को भर्ती किया है, जब डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया तो बच्ची डरकर कमरे से बाहर निकल गई और अस्पताल से निकलकर अकेले ही दूर निकलती चली गई. कुछ देर बाद जब बच्ची नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसे अस्पताल परिसर में ढूंढना शुरू किया. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने लसूड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पूरे दिन परिजन अस्पताल में ही उसकी वापसी का इंतजार करते रहे. इसी बीच, खजराना क्षेत्र में एक महिला को बच्ची अकेली घूमती मिली. उसने समझदारी दिखाते हुए बच्ची को थाने पहुंचाया. पुलिस ने जब बच्ची से बातचीत कर जानकारी जुटाई तो उसे लसूड़िया क्षेत्र की बताकर संपर्क किया और देर रात परिजनों को थाने बुलाकर बच्ची को सकुशल सौंपा.
