मेडिकल का मुख्य गेट ऑटो चालकों के हवाले 

बेलगाम होती जा रही ऑटो रिक्शों की चाल

 

जबलपुर, नवभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के मुख्य गेट पर ऑटो चालकों की मनमानी में रोजाना इज़ाफ़ा हो रहा है। शहर की सड़कों से लेकर प्रमुख चौराहों तक ऑटो व ई- रिक्शों का तमाशा जारी है। मेडिकल अस्पताल ही नहीं शहर का तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक से पुराने बस स्टैंड मार्ग, शास्त्री ब्रिज से रसल चौक जैसी सड़के इनके गिरफ्त में है और यहां रोज माहौल अराजक हो रहा है। यहां आड़े तिरछे खड़े ऑटो रिक्शे सड़कों की फिज़ा बिगाड़ रहे है और जाम की समस्या को बढ़ा रहे है। वही मेडिकल अस्पताल के मुख्य गेट का आलम यह है कि मरीजो को लेकर आने वाली एंबुलेंस भी आपातकालीन कक्ष तक पहुंचने में विफल हो जाती है। इन ऑटो रिक्शॉ के खड़े होने की कोई जगह निश्चित नहीं है और ना ही यह तय रूट पर चल रहे है।

इनका कहना है

शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा के रूट तय किए गए है। जो तय रूट पर नहीं चल रहे है उनपर कार्यवाही की जाएगी।

बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी, यातायात

Next Post

यात्री प्रतीक्षालय में सजा था जुआ फड़ 

Sat Feb 8 , 2025
जबलपुर। मझौली बस स्टेण्ड यात्री प्रतीक्षालय में सजे जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नगद 7 हजार 450 रूपये जप्त किए गए। पुलिस ने बताया कि  मझौली बस स्टेण्ड यात्री प्रतीक्षालय में ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत […]

You May Like