जबलपुर:अग्नि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर गठित 5 जांच दलों ने शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले और व्यापारिक क्षेत्रों में बहुमंजिला इमारतों एवं प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। सुहागी क्षेत्र में एक तीन मंजिला गोदाम और उसके प्रतिष्ठान को सील किया गया है, जबकि बड़ा फुहारा स्थित तीन बड़े व्यावसायिक शो-रूम के व्यापारिक लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बड़ा फुहारा, गौरीघाट, करमेता, सुहागी और राईट टाउन स्टेडियम के बाजार क्षेत्रों का गहन जांच की गई। इस दौरान विशेष रूप से फायर सेफ्टी की व्यवस्थाओं, प्रतिष्ठानों के संचालन के प्रयोजन और बिजली की सुरक्षा मानकों की जांच की गई। बड़ा फुहारा के समीप स्थित रूपाली शो-रूम, रूपाली कलेक्शन और लक्ष्मी एम्पोरियम में फायर सेफ्टी की कोई भी व्यवस्था नहीं पाई गई।
इसके अलावा, इन प्रतिष्ठानों में दुकानों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर गोदामों और कारखानों का संचालन भी हो रहा था, जो भवन के मूल प्रयोजन और सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन है। निगमायुक्त ने प्रारंभिक कार्रवाई में इन तीनों प्रतिष्ठानों के व्यापारिक लायसेंस तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही, प्रतिष्ठानों के भवन नक्शे की भी विस्तृत जांच कराई जाएगी।
बिजली लाइनें थी खुली
इसी तरह, सुहागी क्षेत्र में स्थित मां शारदा टेंट हाउस के 3 मंजिला गोदाम पर भी बड़ी कार्रवाई की गई। इस गोदाम में भी फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे और बिजली की लाइनें खुली मिलीं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। इस गंभीर लापरवाही के चलते टेंट हाउस के 3 मंजिला गोदाम को तत्काल सील कर दिया गया। इसके मुख्य टेंट हाउस प्रतिष्ठान को भी सील करने की कार्रवाई की गई है।
सुरक्षा को प्राथमिकता दें, वरना कार्रवाई को तैयार रहें निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शहर के सभी प्रतिष्ठान संचालकों और भवन स्वामियों से अपील की है कि वे आमजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और फायर सेफ्टी अन्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जांच संबंधी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि अनिमित्ताए और गलत प्रयोजन पाए जाने पर भवन स्वामियों और संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
दलों में ये अधिकारी रहे शामिल कार्रवाई एवं निरीक्षण के समय भवन अधिकारी नवीन लोनारे, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर के साथ संभागीय भवन अधिकारी शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह, आलोक शुक्ला, अनुपम शुक्ला, बाजार अधीक्षक राजेन्द्र दुबे के साथ सभी संबंधित संभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे
