
जबलपुर । हाईकोर्ट जज के रूप में अधिवक्ता आशीष श्रोती सोमवार, 17 फरवरी को प्रात: सवा 10 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। कोर्ट रूम नंबर-वन में परंपरागत रूप से गरिमामय समारोह आयोजित होगा। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत दोपहर 12 बजे से न्यायमूर्ति आशीष श्रोती पदभार संभाल लेंगे। वर्तमान में हाई कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत 53 पदों के मुकाबले 33 जज पदस्थ हैं। अब एक इजाफे के साथ यह संख्या 34 हो जाएगी। इस तरह कुल रिक्त पद 20 से घटकर 19 हो जाएंगे।
