रीवा: जिले में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों को खाद की अनुपलब्धता और नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर कांग्रेस 11 अगस्त को पद्मधर पार्क में न्याय सत्याग्रह करेगी। इसको लेकर शहर और ग्रामीण कांग्रेस की संयुक्त बैठक उर्रहट कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पूर्व सांसद राजमणि पटेल, विधायक अभय मिश्रा, महापौर अजय मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने सरकार की विफलताओं पर सवाल उठाए और आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में यह भी तय हुआ कि 17 सितम्बर को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर कांग्रेस महासम्मेलन भी पद्मधर पार्क में आयोजित होगा। सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अनेक विधायक भाग लेंगे।
