इंदौर : इंदौर में आज से मेट्रो की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इसकी शुरुआत की। मेट्रो में पहले दिन महिलाओं ने किया सफर ।
इंदौर में गांधीनगर स्थित मेट्रो स्टेशन से इसकी की शुरुआत हुई. “इंदौर मेट्रो के टर्मिनल का नाम देवी अहिल्या बाई होलकर स्टेशन रखा गया है।
इसके अलावा सभी स्टेशनों के नाम भी वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। टर्मिनल से निकलने के बाद मेट्रो महारानी लक्ष्मीबाई स्टेशन, रानी अवंती बाई लोधी स्टेशन, रानी दुर्गावती स्टेशन और वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन तक चलेगी