उदयपुर मिलिट्री स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास

उदयपुर, (वार्ता) केंद्र सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत मिलिट्री स्टेशन उदयपुर में नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास किया गया।

भारतीय सेना, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शाम पांच बजे पूर्वाभ्यास हुआ। इसके तहत मिलिट्री स्टेशन के आवासीय क्षेत्र में ड्रोन अटैक की सूचना जारी की गई। सैन्य मुख्यालय के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। कंट्रोल रूम से प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, अग्निशमन, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, स्काउट-गाइड, एनएसएस, चिकित्सा विभाग आदि को सूचना दी गई। देखते ही देखते सभी संबंधित संस्थान मय दल बल के गोवर्द्धन विलास स्थित सैन्य स्टेशन पर पहुंचे। ड्रोन हमले से आवासीय भवन को क्षति पहुंचने, आग लगने, कुछ लोगों के उसमें फसे होने के जीवंत दृश्य तैयार किए गए।

अग्निशमन सहित सभी एजेंसियों ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य किए। इसमें आग बुझाने से लेकर बिल्डिंग में फसे लोगों को विभिन्न संसाधनों से रेस्क्यू करने, घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार मुहैया कराने, अस्पताल में शिफ्ट करने जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, मिलिट्री स्टेशन के कमाण्डेंट वी नैयर, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

इंदौर देश की 16वां मेट्रो सिटी, ड्राइवरलेस ट्रेन के साथ होगी अत्याधुनिक सेवा

Sun Jun 1 , 2025
इंदौर: मेट्रो रेल सेवा शुरू होने वाले शहरों में इंदौर देश का 16 वां शहर बन गया है। इसके प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अभी 6 किलोमीटर लंबे सफर में 5 स्टेशन होंगे. इंदौर में चलने वाली मेट्रो रेल देश की सबसे आधुनिक मेट्रो में से एक है, जो बिना ड्राइवर के […]

You May Like