इंदौर: मेट्रो रेल सेवा शुरू होने वाले शहरों में इंदौर देश का 16 वां शहर बन गया है। इसके प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अभी 6 किलोमीटर लंबे सफर में 5 स्टेशन होंगे. इंदौर में चलने वाली मेट्रो रेल देश की सबसे आधुनिक मेट्रो में से एक है, जो बिना ड्राइवर के सिर्फ कंट्रोल रूम से संचालित होगी. मेट्रो ट्रेन के सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच कुल 50 फेरे लगेंगे। 25 जाने के और 25 आने के लिए। करीब हर 20 से 25 मिनट के अंतराल से मेट्रो चलेगी। गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर – 3 टीसीएस चौराहे तक 3 से 5 मिनट में पहुंचेगी.
इंदौर के पहले निम्न शहरों में मेट्रो का संचालन
देश में सबसे पहले कोलकाता में मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई थी. 1972 में इसकी नींव डाली गई थी और 1980 में शुरू हुई थी. कोलकाता में इसको ट्राम बोलते है. इसके बाद आधुनिक तकनीक और दौर को ध्यान में रख कर दिल्ली में शुरू हुई। वाहन करीब 8 लाइन पर अलग अलग मेट्रो रेल सेवा चल रही है। दिल्ली के बाद हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद सहित 15 शहरों में मेट्रो चलने के बाद शनिवार से इंदौर में मेट्रो रेल सेवा शुरू हो गई।
