विधानसभा के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के छात्र

भोपाल: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों ने 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण प्रोफेसर मुकेश कुमार साहू डीन एंड डायरेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। छात्रों ने विधानसभा की लाइव कार्यवाही का अवलोकन करते हुए प्रश्नकाल और शून्यकाल में होने वाली चर्चाओं को समझा और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से भी भेंट की। उन्होंने छात्रों को विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में मार्गदर्शन दिया और उनके साथ समूह फोटो कराया। इसके बाद छात्रों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात की जिन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विधानसभा भ्रमण के दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी राहुल चंद्रवंशी ने छात्रों को विधानसभा की संरचना और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रजत ऊमरे करन तिवारी स्निग्धा सरैया नमिका दुबे और सौम्या दुबे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की सफलता पर एलएनसीटी ग्रुप के सेक्रेटरी डॉ अनुपम चौकसे धर्मेन्द्र गुप्ता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और विश्वविद्यालय के कुलपति तथा रजिस्ट्रार ने शुभकामनाएं दीं।

Next Post

प्रकृति से मिल रही जीवंत चित्रों को बनाने की प्रेरणा

Fri Dec 5 , 2025
भोपाल:हर जीव में एक आत्मा होती है और वही संवेदना चित्रों की रेखाओं में जीवंत होती है. कुछ ऐसी ही चित्रकारी मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखन्दरा प्रदर्शनी दीर्घा में देखने को मिल रही है. 68 वीं शलाका जनजातीय चित्र प्रदर्शनी कला प्रेमियों को आकर्षित कर रही है. यह प्रदर्शनी तीन […]

You May Like