दमोह:मंगलवार 11 बजे संधारा नाला बदेंलूघाट पर एक महिला संतोष रानी/कोमल अहिरवाल उम्र करीब 60 वर्ष को घाट पर धान रोपा के पोधो को धोते समय मगरमच्छ ने हाथ को अपने जबड़े में भर लिया।
जिससे मजदूर महिला जोर-जोर से चिल्लाने पर आस-पास के लोगों की मदद से बचाव कर वन विभाग को सूचना दी व उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा भेजा.वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कुलुआ (नयागांव) सलैया रोड़ पर जारी है.
