मुरैना में बैरक में लटका मिला आरक्षक का शव, आत्महत्या की वजह संदिग्ध

मुरैना: मुरैना जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक ने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविंद्र शर्मा के रूप में हुई है जो डबरा का रहने वाला था और पिछले करीब डेढ़ महीने से एसएएफ की पांचवीं वाहिनी में पदस्थ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए आत्महत्या की वजह क्या रही इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रशिक्षण बैरक नंबर एक में हुई। जैसे ही साथियों ने आरक्षक को फांसी के फंदे पर लटका देखा, तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिवारजनों से पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

Next Post

स्पा सेंटर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां, पुलिस की दबिश

Thu Aug 7 , 2025
गुमास्ता नियमों का उल्लंघन इंदौर: पॉश इलाके पिपल्याहाना की एक कमर्शियल बिल्डिंग में संचालित “द डॉलफिन सैलून एंड स्पा सेंटर” पर पुलिस ने छापा मारते हुए अनियमितताओं के चलते दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. स्पा सेंटर के पास गुमास्ता तो था, लेकिन उसकी शर्तों का पालन नहीं […]

You May Like