चितरंगी : स्थानीय मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, खटाई शाखा में दलालों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए शाखा प्रबंधक चंदन पांडेय ने बैंक परिसर के अंदर-बाहर चेतावनी पोस्टर चिपकाए हैं। पोस्टर में साफ लिखा है कि दलालों से सावधान रहें, ऋण या अन्य किसी भी बैंकिंग कार्य के लिए सीधे शाखा प्रबंधक से संपर्क करें।
सूत्रों के अनुसार बैंक के बाहर कुछ दलाल लंबे समय से सक्रिय हैं, जो आदिवासी क्षेत्र की भोली-भाली जनता को लालच देकर बैंक में लाते हैं और उन्हें ऋण दिलाने का झांसा देते हैं। ऋण स्वीकृत होने पर ये दलाल कुल राशि का 50 प्रतिशत से अधिक पैसा वसूल लेते हैं, जिससे ग्रामीण गरीब परिवार आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये दलाल कई बार प्रभावशाली व्यक्तियों का नाम लेकर फर्जी कार्य कराने की कोशिश भी करते हैं, जिससे बैंक कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव की स्थिति बनती है। बैंक प्रबंधन ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के ऋण, खाते या अन्य बैंकिंग कार्य के लिए किसी दलाल पर भरोसा न करें, बल्कि सीधे शाखा प्रबंधक या अधिकृत कर्मचारी से ही संपर्क करें।
इनका कहना:-
यूनियन बैंक शाखा खटाई में दलाल सक्रिय हैं। ये हरिजन-आदिवासी समुदाय के लोगों को लोन के लिए लेकर आते हैं। लोन न देने पर तरह-तरह की धमकियां भी देते हैं।
चंदन पांडेय
शाखा प्रबंधक, यूनियन बैंक खटाई
