350 करोड़ रुपए बर्बाद करने के बाद समझ आया गलत बना

 

मामला बीआरटीएस का

 

नव भारत न्यूज

 

इंदौर. शहर में यातायात व्यवस्था के लिए श्रापित बीआरटीएस आखिर टूटेगा. हाईकोर्ट ने आज तोड़ने के आदेश दे दिए. इसमें याचिकाकर्ता पहले दिन से गलत बनाने को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे. बीआरटीएस को बनाने में आईडीए, नगर निगम और एआईसीटीसीएल सहित सभी विभागों के 350 करोड़ रुपए बर्बाद हो गए.

 

आज हाईकोर्ट ने बीआरटीएस को तोड़ने के आदेश दे दिए. उक्त मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ रहे थे. बताया जाता हैं कि आज भी हाईकोर्ट में कोडवानी ने ही स्वयं पैरवी की. तोड़ने की पुष्टि निगम के वकील मनोज मुंशी ने बीआरटीएस तोड़ने की पुष्टि की. एडवोकेट अमित अग्रवाल समिति ने बीआरटीएस को हटाने की अनुशंसा की थी. आज हाईकोर्ट ने तोड़ने के आदेश दे दिए हैं. बीआरटीएस बनाने के पीछे जेएनयूआरएम योजना का पैसा था, जिस पर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों बड़ी नजर थी. करोड़ों की राशि और वो भी एक मुश्त, कल्पना से परे था. विकास की योजना सिर्फ खर्च के लिए बनाई गई। सही गलत का निर्धारण किया ही नहीं गया. परिणाम यह है कि 350 करोड़ रूपए से ज्यादा पैसा बर्बाद हो गया.

 

 

14 किलोमीटर लंबा बीआरटीएस एबी रोड पर बना

आईडीए ने बीआरटीएस कॉरिडोर के लिए राजीव गांधी चौराहे से निरंजनपुर चौराहे तक 14 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग चुना गया था। यह करीब चार साल में पूरा हुआ था। इसका काम संभवतः 2006 – 07 में शुरू किया गया था।

Next Post

आर्थिक विकास का इंजन बनेगा खनन क्षेत्र: यादव

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश खनन और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरा है। प्रदेश खनिजों की प्रचुरता और सरकार की […]

You May Like

मनोरंजन