साइबर सेल ने खोजे 16 लाख के 105 स्मार्ट फोन

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गुम हुए थे मोबाइल, पुलिस ने आवेदकों को लौटाए

 

शाजापुर, 24 अगस्त. शाजापुर सायबर सेल पुलिस ने अलग-अलग जगह से गुम हुए 105 स्मार्ट मोबाइलों को तकनीकी सहायता से खोजने में सफलता प्राप्त की है. शाजापुर पुलिस द्वारा इन मोबाइलों को आवेदकों को लौटाया गया. खोजे गए मोबाइलों की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

बता दें जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाइल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गए या गिर गए थे. आजकल यह एक आम समस्या बनती जा रही है. ऐसे पीडि़त मोबाइल धारकों द्वारा शाजापुर सायबर सेल को गुम मोबाइल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिए गए थे. जिस पर से पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक शाजापुर टीएस बघेल के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने व गुम मोबाइलों को सर्च करने के निर्देश सायबर सेल शाजापुर को मिले थे. कार्यालय सायबर सेल द्वारा वर्ष 2022-2024 में गुम मोबाइल के आवेदन में संबंधित थाने की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 105 नग मोबाईल कीमत लगभग 16 लाख रुपए के बरामद कर विभिन्न आवेदकों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत एवं अति. पुलिस अधीक्षक शाजापुर टीएस बघेल द्वारा लौटाए गए.

 

साइबर टीम लगातार सर्चिंग कर रही थी….

 

उपरोक्त मोबाइल अधिकतर साप्ताहिक बाजार में लापरवाही से गिरने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भूलने एवं आवागमन के समय जेब से गिरने से गुम हुए थे. साइबर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशन में लगातार सर्चिंग की जा रही थी, जिसके परिणामस्वरुप गुम मोबाइल प्रदेश के विभिन्न जिलों के सायबर सेल एवं पुलिस थानों की मदद से प्राप्त किए गए हैं. उपरोक्त मोबाइल खोजने में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक विकास तिवारी, आर. राजेश दांगी, अनिल सक्सेना एवं घनश्याम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

सावधानी से रखें मोबाइल….

 

जिला पुलिस / सायबर टीम ने आम जनता से अपील की है कि गांव / शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एवं अन्य व्यस्ततम क्षेत्रों में मोबाइल फोन सावधानीपूर्वक सुरक्षित रखें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपना मोबाइल फोन सावधानीपूर्वक रखें.

Next Post

कुंडालिया डेम के दो गेट खोले, निचले इलाके में जारी किया अलर्ट

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्षेत्र में हो रही कभी झमाझम, तो कभी रिमझिम बारिश   नलखेड़ा, 24 अगस्त. लगातार हो रही बारिश के चलते कुंडालिया डेम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसी को लेकर शनिवार को कुंडालिया डेम का […]

You May Like