प्रभारी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जैदी का सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

मदरसा कंपू ईदगाह में समारोह
ग्वालियर: समस्त मदरसा संचालक जिला ग्वालियर की ओर से सैयद इशरत अली ज़ैदी, ज़िला नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ की सेवा निवृत्ति के उपरांत मदरसा कंपू ईदगाह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मदरसा संचालकों ने ज़ैदी के पिछले 22 वर्षों के कार्यों की प्रशंसा की वहीं आने वाले वाले वर्षों में अल्प संख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता भी व्यक्त की । इस अवसर नवीन पदभार संभालने वाले अल्प संख्यक प्रभारी शमशाद खान भी उपस्थित रहे। शमशाद खान ने भविष्य में अल्प संख्यक समुदाय से संबंधित विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का शासकीय स्तर पर जो भी संभावित समाधान होगा उसे त्वरित गति से हल करवाने का आश्वासन दिया।

सम्मान समारोह में हाफिज मुबीन, हाफिज ज़ाकिर हुसैन उस्मानी, इरफान बेग, शाकिर फिरदोसी, अमजद खान, लाला उस्मानी ,अधिवक्ता अशफान बेग, श्रीमती शमीम बानो, मुमताज़ ख़ान, सुश्री मुमताज़ ख़ान,अधिवक्ता खलील खान, चांद रैनी आदि मौजूद रहे। ज़ैदी ने शिक्षा की मूल समस्याओं एवं उनके समाधान विषय पर शासन के साथ साथ अभी भावक और समाज की भूमिका पर ज़ोर दिया ताकि अल्प संख्यक वर्ग की आगामी पीढ़ी को अशिक्षा के दलदल से निकाल कर शिक्षा और साथ ही देश की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर मंच संचालन अमजद खान ने किया।

Next Post

दिन दहाड़े बर्तन चमकाने के नाम पर सोने के आभूषण ले उड़े

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निवाली (बड़वानी):नगर के गुमडिय़ा रोड़ स्थित कान्हा वर्मा के घर मेहमान आई दीपिका पिता कान्हा वर्मा के आभूषण छीन भागे दो बदमाश निवाली थाने से थाना प्रभारी आर के लौवंशी ने बताया कि गुमडिय़ा स्थिति कान्हा वर्मा […]

You May Like