दिन दहाड़े बर्तन चमकाने के नाम पर सोने के आभूषण ले उड़े

निवाली (बड़वानी):नगर के गुमडिय़ा रोड़ स्थित कान्हा वर्मा के घर मेहमान आई दीपिका पिता कान्हा वर्मा के आभूषण छीन भागे दो बदमाश निवाली थाने से थाना प्रभारी आर के लौवंशी ने बताया कि गुमडिय़ा स्थिति कान्हा वर्मा की बेटी दीपिका वर्मा से तांबे के बर्तन साफ करने आये दो बदमाशों ने बर्तन साफ करने के चक्कर में बताया कि हम सोना चांदी भी चमकाते है तो दीपिका ने अपने झुमके चमका ने को दिए थे बदमाशो ने फरियादी के पिता कान्हा को आते देख आभूषण हाथ से छीन कर भाग गए जिसमे सोने का मंगल सूत्र एवँ दो झुमके छीन कर भाग निकले वही भागने वाले बदमाश सीसी टी वी में कैद हो गए जो लाल कलर की पलसर में दो बदमाश भागते दिखाई दिए वही फरियादी दीपिका पति जितेंद्र निवासी पलसूद ने बताया कि में घर पर अपने बच्चे को खिला रही थी.

तबही तांबे के बर्तन चमकाने वाले दो लोग आये और उन्होंने बर्तन चमकाने वाले पावडर से बर्तन चमका कर कहा कि हम सोने चांदी के गहने भी चमकाते है वही मेने अपने गहने चमकाने के लिए दिए तो वह उस पावडर से मेरे गहनों को चमकाने लगे वही जब मेरे पिताजी घर पहुचे तो उतने में बदमाशों ने उन्हें देख सोने के आभूषण लेकर भाग गए जिसकी सुचना मेने अपने पिताजी को दी उसके बाद मेरे पिताजी कान्हा वर्मा ने पुलिस को सुचना दी वही मोके पर पहुच कर पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया बता दे की ऐसी ही घटना एक दिन पूर्व नगर से करीब पानसेमल में भी 1 जून 2024 में हुवी जिसमे गहने को चमकाने को लेकर चोरी करने का मामला सामने आया था उस घटना को 24 घंटे भी नही हुवे थे की यह निवाली के गुमडिय़ा रोड़ पर दिन दहाड़े चोर चोरी को अंजाम दे गए ।

Next Post

अपराध पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियों पर नकेल कसे: एडीजी

Mon Jun 3 , 2024
जोन की कानून व्यवस्था बेहतर बनाये, जिलेवार की गई समीक्षा रीवा:रीवा जोन की कानून व्यवस्था एवं अपराध के साथ अपराधियों पर नकेल कसने के लिये एडीजी भोपाल अनिल कुमार ने आईजी कार्यालय में अपराधो की समीक्षा की और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये. उन्होने कहा कि अपराधियों पर […]

You May Like