क्षेत्र में हो रही कभी झमाझम, तो कभी रिमझिम बारिश
नलखेड़ा, 24 अगस्त. लगातार हो रही बारिश के चलते कुंडालिया डेम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसी को लेकर शनिवार को कुंडालिया डेम का जलस्तर बढऩे से कुंडालिया डेम के दो गेट खोले गए. क्षेत्र में कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम वर्षा का दौर जारी रहा. आगे क्षेत्र में हुई बारिश से जलस्तर बढऩे से कुंडालिया डेम में पानी का स्तर बढ़ रहा था. बारिश के चलते क्षेत्र के नदी-नाले तालाब भी कुछ जगह लबालब हो चुके हैं.
क्षेत्र के कुंडालिया डेम कैचमेंट एरिया में लगातार जलस्तर बढऩे पर कुंडालिया डेम के 11 गेटों में से पहले दो गेट प्रशासन की मौजूदगी में खोले गए. गेट को खोलने पर कालीसिंध नदी में पानी का बहाव के कारण निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तेज बहाव वाली नदियों से दूर रहें. शनिवार को भी सुबह से झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, जिसके कारण क्षेत्र के जलस्रोतों में पानी भराने लगा है. वहीं क्षेत्र तेज बारिश के कारण लखुंदर नदी का भी जलस्तर बढ़ा है. मां बगलामुखी मंदिर के पीछे बने घाट भी जलमग्न हो गए.
बगलामुखी के नाले पर पानी आने से बंद हुआ मंदिर पहुंच मार्ग
नलखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामों में हुई अत्यधिक बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वर्षा के कारण कुछ मार्गों पर नदी-नालों के उफान पर होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के कारण लखुंदर नदी बड़ी पुलिया से कुछ मीटर ही नीचे बह रही थी. तेज बारिश के कारण मां बगलामुखी मंदिर मार्ग पर आने वाला नाले का पानी पुलिया पर आ जाने के कारण माता मंदिर का मुख्य मार्ग बंद हो गया. इसके कारण श्रद्धालुओं को ईदगाह के रास्ते से होकर मां के दर्शनार्थ पहुंचना पड़ा. वहीं बारिश से क्षेत्र के कुछ खेतों में पानी भर जाने के कारण सोयाबीन के पत्ते भी पीले पडऩे लग गए.