नागरिकों को सुरक्षित महसूस कराने पैदल पैट्रोलिंग करें

एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक

जबलपुर: थानों में रिपोर्ट करने पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें, थाना प्रभारी स्वयं शिकायतकर्ता को सुने एवं त्वरित निर्णय लेते हुये विधि सम्मत कार्यवाही करें।  शाम के समय थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये, ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें। यह बातें पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय   द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में अपराध समीक्षा बैठक में कहीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि  ऐसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध हैं, सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाज के खिलाफ उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये कार्यवाही की जाए। थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी एवं धोखाधड़ी तथा महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं लंबित अपराधों कें निराकरण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाने में लंबित स्थाई वारंटों की प्रथक-प्रथक फाईल तैयार कर, सभी पर ईनाम उद्घोषित करायें एवं अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करें। बैठक में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त  थाना प्रभारी शहर, देहात, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Next Post

एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज

Sun Feb 16 , 2025
योग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ भार्गव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण जबलपुर:मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 आज आयोजित की जा रही है। जिसके लिये जबलपुर शहर में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा में 7 हजार 610 परीक्षार्थी शामिल […]

You May Like