
सीधी। कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मध्य प्रदेश जनरल सेकेट्री राजीव खंडेलवाल ने सीधी जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी कमल कामदार को कैट का प्रदेश मंत्री एवं सीधी जिले का प्रभारी भी नियुक्त किया है। जारी नियुक्ति पत्र में कमल कामदार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा गया है कि आप संगठन को अपनी सक्रिय गतिविधियों से और मजबूती प्रदान करेंगे। संगठन ने आप पर जो विश्वास व आस्था व्यक्त की है आशा है आप उस पर खरे उतरेंगे। अपनी नियुक्ति पर कमल कामदार ने कैट के मध्य प्रदेश जनरल सेकेट्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे।
