
भोपाल। चंद्र ग्रहण के सूतक काल की शुरुआत होते ही राजधानी स्थित प्रसिद्ध बिरला मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, सूतक काल के नियमों का पालन करते हुए आज दोपहर से ही मंदिर में ताला डाल दिया गया है। ग्रहण समाप्त होने के बाद शुद्धिकरण और विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत ही मंदिर के पट पुनः खोले जाएंगे। मंदिर बंद रहने से आज दोपहर बाद से श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर नहीं मिल सका।
