चंद्र ग्रहण के सूतक काल में आज दोपहर से बंद रहे बिरला मंदिर के कपाट 

भोपाल। चंद्र ग्रहण के सूतक काल की शुरुआत होते ही राजधानी स्थित प्रसिद्ध बिरला मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, सूतक काल के नियमों का पालन करते हुए आज दोपहर से ही मंदिर में ताला डाल दिया गया है। ग्रहण समाप्त होने के बाद शुद्धिकरण और विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत ही मंदिर के पट पुनः खोले जाएंगे। मंदिर बंद रहने से आज दोपहर बाद से श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर नहीं मिल सका।

Next Post

नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश में 75 स्थान पर नमो युवा रन का आयोजन

Sun Sep 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 सितंबर (वार्ता ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को देशभर में 75 स्थानों पर नमो युवा रन का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने रविवार को पार्टी मुख्यालय […]

You May Like