निवेशकों को आकर्षित करने औद्योगिक नीति में मौजूद है विशेष प्रोत्साहन: यादव

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक पम्पों, कम्प्रेशरों और जल उपचार प्रणालियों के लिये विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास सुविधा के लिये एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अत्यंत आवश्यक है। मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये नई औद्योगिक नीति के तहत विशेष प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

डॉ यादव ने बिल्डिंग सर्विसेज एण्ड इण्डस्ट्रियल कम्पनी इबारा कॉर्पोरेशन के ओवरसीज बिजनेस डिवीजन के एक्जिक्यूटिव मासाहिरो सेरीकावा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ जल आपूर्ति और जल निकासी प्रणालियों, औद्योगिक इंजन और पम्पों के उत्पादन के लिये जापानी तकनीकों और विशेषज्ञों के सहयोग से नई साझेदारी विकसित होगी। उन्होंने इबारा कॉर्पोरेशन को मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर संभव समर्थन देने के लिये प्रतिबद्ध है।

इबारा के डिवीजनल एक्जिक्यूटिव श्री सेरीकावा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ हुई बैठक निश्चित ही सफल रही है। उन्होंने प्रदेश की प्रगति संबंधी विस्तृत चर्चा की।

 

Next Post

मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह

Wed Jan 29 , 2025
भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में आज ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की सम्पन्नता के साथ ही गणतंत्र दिवस के आयोजन पूर्ण हुए। समारोह यहां जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान में आयोजित हुआ। राज्यपाल के समक्ष कार्यक्रम में कुल 33 संगीत […]

You May Like