ओंकारजी महाराज ने ओंकार पर्वत का किया भ्रमण

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर । भादव के प्रथम सोमवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भूत भावन ज्योतिर्लिंग ओंकारजी महाराज ओंकार पर्वत की परिक्रमा का भ्रमण करने गए। अपरान्ह दो बजे ढ़ोल धमाको के साथ मंदिर से रवाना हुए। कोटितीर्थ घाट पर संक्षिप्त पूजा की गई । नौका विहार के बाद मुख्य बाजार से होते हुए परिक्रमा के लिए रवाना हुए।

इस दौरान मार्ग में जगह – जगह ग़ुलाल और पुष्पों की वर्षा की गई । भक्तों द्वारा और आश्रमों पर छप्पन भोग, केले, सेंवफल, फरियाली खिचड़ी, दूध कोलड्रिंक, चाय आदि का वितरण किया गया। संगम घाट पर विद्वान पंडितों द्वारा वेद मंत्रो के साथ पूजन अभिषेक किये गए ।

ढ़ोल धमाको के थाप पर भक्त भोले शम्भू भोले नाथ का उद्घोष करते हुए नाच रहे थे और हजारों भक्त शामिल थे । आतिश बाजी भी छोड़ी गई ।

Next Post

संतान की इच्छा पूर्ण होती है यहाँ , आज यशोदा माता मंदिर में लगी लम्बी कतार

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: इंदौर के खजूरी बाजार में देश का एकमात्र यशोदा माता मंदिर है, जहां मां यशोदा कान्हा को अपनी ममता की छाया में समेटे हुए हैं. राजवाड़ा के समीप खजूरी बाजार में स्थित यह मंदिर 220 साल […]
yashoda mata mandir

You May Like