युवक ने महिला को धमकाया, दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत जैन मंदिर के सामने पार्लर खाली कराने की बात पर उपजे विवाद पर एक युवक ने जमकर आतंक मचाते हुए पहले तो महिला को धमकाया फिर पार्लर और कार में तोडफ़ोड़ कर दी। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि अनुराधा शर्मा निवासी जैन मंदिर के सामने राँझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर में बना पार्लर बापू नगर की रहने वाली रीना सिंह को किराये पर दिया था, रीना सिंह के पार्लर में काम करने वाली दो लड़कियों का सितम्बर माह में विवाद हुआ था जो उनमे से एक लडक़ी यशोधरा यादव के पति बंटी यादव निवासी करौंदी रांझी ने गाड़ी का कांच तोड़ दिया था। रीना सिंह से एग्रीमेन्ट पूरा होने पर पार्लर खाली करने को बोला तो बंटी यादव घर आकर धमकाने लगा कि रीना सिंह से पार्लर खाली कराओगी तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद रीना ने पार्लर खाली कर दिया। बीती रात बंटी यादव आया और घर में घुस कर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर पथराव कर पार्लर का कांच और वैगनआर क्रमांक एमपी 20 सीसी 6047 का भी कांच तोड़ दिया।