गणतंत्र दिवस को दिल्ली के कर्तव्यपथ पर कदमताल करेगा अभिषेक

नवभारत न्यूज

रीवा, 2 जनवरी, आगामी 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्यपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में टीआरएस कालेज का छात्र अभिषेक मिश्रा भी कदमताल करते हुए नजर आएगा.

उक्त छात्र का चयन आरडीसी परेड के लिए किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के अभिषेक मिश्रा का चयन प्री आरडीसी के लिए हुआ था. अंतिम चयन प्रक्रिया में एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक का चयन दिल्ली के कर्तव्यपथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड करने के लिए किया गया है. इनका चयन इससे पहले कई राष्ट्रीय स्तर के कई कैंपों के लिए भी हो चुका है. टीआरएस कॉलेज की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट रविन्द्र धुर्वे समेत समस्त स्टाफ और पिता आदित्यनाथ मिश्रा द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………25.4……….06.8 इंदौर …………. 25.4……….09.4 ग्वालियर……….24.3……….07.6 जबलपुर………..23.8……….07.0 रीवा ……………21.0……….05.4 सतना ………….23.3……….07.5 Total 0 […]

You May Like