दिव्यांग बच्चों को उपकरण के साथ ही सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी

सीधी।हमारी सरकार ने दिव्यांग जन को विशिष्ट जन की संज्ञा दी है। दिव्यांग बच्चे अब बेसहारा नहीं है सरकार उनकी समस्यायों,आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनके उत्थान विकास एवं सम्मान के लिए हर आवश्यक कार्य कर रही है । उक्त आशय के विचार विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने सिहावल में आयोजित दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। आज जनपद सभागार सिहावल में राज्य शिक्षा केंद भोपाल द्वारा विकासखण्ड स्तरीय नि: शुल्क दिव्यांग विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का आयोजन विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

पाठक ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने बच्चों के पोषण, बेहतर शिक्षा के लिए मध्याह्न भोजन,गणवेश,पाठ्य पुस्तक वितरण,सायकल वितरण, छात्रवृत्ति,सहायक उपकरण वितरण जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं ताकि हर बच्चे को सुविधाजनक ढंग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराना हमारे कर्तव्य के साथ साथ पुण्य का भी कार्य है। क्षेत्रीय विधायक ने उपकरण प्राप्त करने वाले बच्चों एवं उनके अविभावकों को उपकरणों के उपयोग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर उपकरणों का अच्छे से उपयोग करने की समझाइश दी। कार्यक्रम में उपस्थित बीआरसीसी मुन्नालाल साकेत ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किए जा रहे उपकरणों के बारे में जानकारी दी। सुश्री प्रिया पाठक एसडीएम सिहावल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि बच्चे अपने को असहाय न समझे तथा उनके अंदर व्याप्त नकारात्मक भाव को सकारात्मकता में बदला जा सके।

Next Post

हरित ऊर्जा की दिशा में रेल मंडल उठा रहा प्रभावी कदम

Tue Jul 8 , 2025
ग्वालियर। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में रेल मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। मंडल ने ग्रीन एनर्जी उत्पादन के क्षेत्र में कई प्रभावशाली कदम उठाए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 […]

You May Like