
ग्वालियर। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में रेल मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। मंडल ने ग्रीन एनर्जी उत्पादन के क्षेत्र में कई प्रभावशाली कदम उठाए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के मई माह में मंडल ने ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट्स के माध्यम से 62354 यूनिट बिजली का उत्पादन करते हुए लगभग 1.96 लाख रुपये की बचत दर्ज की है।
मंडल की कुल सोलर उत्पादन क्षमता 1204 केडब्ल्यूपी है। इसमें से 640 केडब्ल्यूपी के प्लांट ग्वालियर स्टेशन पर स्थित थे, जिन्हें स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्य के कारण हटाकर अब रेल कोच नवीनीकरण कारखाना में स्थापित किया गया है। इससे मंडल की उत्पादन क्षमता पुनः 1204 केडब्ल्यूपी हो गई है। वर्तमान में जिन स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है, उनमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मंडल रेल चिकित्सालय, मंडल नियंत्रण कार्यालय, इलेक्ट्रिक लोको शेड, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना तथा छतरपुर, डबरा, सरकनपुर, टीकमगढ़, मुरैना व दतिया स्टेशन प्रमुख हैं।
