शिवपुरी: शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में झिरी-भौराना मार्ग पर जामखो गांव के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार युवक अरविंद कुमार जाटव उम्र 32 वर्ष को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन उसे कुछ दूर तक घसीटता चला गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण वह बच नहीं सका।
पुलिस ने शव को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक अरविंद कुमार जाटव खोड़ गांव, थाना भौती का निवासी था। परिजनों ने बताया कि वह कुछ महीने पहले बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में काम कर चुका था। वह अपने दोस्तों से मिलने बैराड़ जा रहा था।
