अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में झिरी-भौराना मार्ग पर जामखो गांव के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार युवक अरविंद कुमार जाटव उम्र 32 वर्ष को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन उसे कुछ दूर तक घसीटता चला गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण वह बच नहीं सका।

पुलिस ने शव को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक अरविंद कुमार जाटव खोड़ गांव, थाना भौती का निवासी था। परिजनों ने बताया कि वह कुछ महीने पहले बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में काम कर चुका था। वह अपने दोस्तों से मिलने बैराड़ जा रहा था।

Next Post

सीएम ने तीन सीबीजी प्लांट्स का किया वर्चुअल शुभारंभ

Wed Nov 12 , 2025
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिलायंस एनर्जी कंपनी द्वारा नवनिर्मित तीन कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like